Govinda Naam Mera Movie Review : कॉमेडी ने किया बंटाधार, थ्रिल ने बचायी विक्की, भूमि और कियारा स्टारर फिल्म की लाज

Govinda Naam Mera Movie Review

फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है जिन्होंने इस फिल्म को लिखा भी है। विक्की कौशल कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर ने मुख्य भूमिकाएं निभायी हैं। गोविंदा नाम मेरा कॉमेडी के मोर्चे पर कमजोर मगर ठीकठाक थ्रिल वाली फिल्म है।

मनोज वशिष्ठ, नई दिल्ली। कार्तिक आर्यन की ‘फ्रेडी’ के बाद इस हफ्ते विक्की कौशल, कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेनकर की ‘गोविंदा मेरा नाम’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आयी है। ‘फ्रेडी’ जहां डार्क थ्रिलर फिल्म थी, वहीं ‘गोविंदा नाम मेरा’ कॉमेडी थ्रिलर फिल्म है

Govinda Naam Mera Movie Review
Govinda Naam Mera Movie Review

हालांकि, कॉमेडी और थ्रिल के अलावा फिल्म में कॉन फिल्मों के तत्व भी शामिल हैं। शशांक खेतान निर्देशित गोविंदा नाम मेरा विशुद्ध मसाला फिल्म है। कहानी, अभिनय और घटनाक्रमों का ट्रीटमेंट इस तरह रखा गया है कि उसमें हास्य की अंतर्धारा रहे। फिल्म शुरुआत की कुछ अवधि तक कॉमेडी का एहसास करवाती है, मगर एक वक्त बाद थ्रिलर में परिवर्तित हो जाती है और यही वो हिस्सा है, जो गोविंदा मेरा नाम को पूरी तरह ढेर होने से बचाता है।

पति, पत्नी और वो के साथ प्रॉपर्टी विवाद का एंग

गोविंदा नाम मेरा, गोविंदा ए वाघमरे (विक्की कौशल) की कहानी है, जो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डांसर है और हीरो के पीछे वाली पंक्ति में थिरकता नजर आता है, मगर जब किसी से मिलता है तो खुद का परिचय बतौर कोरियोग्राफर देता है। साथी डांसर सुकु से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा है, जिसके साथ शादी करने और कुछ बड़ा करने का सपना देख रहा है।

Leave a Comment